Friday, December 28, 2012

अकबरुद्दीन ओवैसी


‎'कसाब को फांसी तो मोदी को क्यों नहीं?' एमएलए के भाषण पर बवाल


अकबरुद्दीन ओवैसी
नवभारतटाइम्स.कॉम | Dec 28, 2012, 06.19PM IST
हैदराबाद।। आंध्र प्रदेश में मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन पार्टी के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के कुछ दिन पहले एक जलसे में दिए गए भड़काऊ भाषण पर अब खूब बवाल हो रहा है। ट्विटर पर ओवैसी का यह भाषण टॉप ट्रेंड्स में है और लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं। ओवैसी ने यह भाषण मजलिस पार्टी के आदिलाबाद के निर्मल जलसे में दिया।

ओवैसी ने अपने भाषण में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना मुंबई अटैक में फांसी पर चढ़ाए गए अजमल कसाब से कर दी। मोदी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, 'उस बच्चे अजमल कसाब को सी पर लटका दिया गया, ठीक किया। उसने दो सौ बेकसूर लोगों की जान ली थी। लेकिन, गुजरात में दो हजार मुसलमानों की हत्या के गुनहगार नरेंद्र मोदी को फांसी क्यों नहीं दी?'

अपने भाषण में ओवैसी ने आगे कहा, ' पाकिस्तानी है तो हिंदुस्तानी को मारने पर फांसी। हिंदुस्तानी है तो हिंदुस्तानी को मारने पर देश की गद्दी... अगर देश में इंसाफ है तो कसाब की तरह मोदी को भी ऐसी सजा दी जाए।'

[ जारी है ]


ओवैसी ने अपने भाषण में बांग्लादेशी साहित्यकार तसलीमा नसरीन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह हैदराबाद आई, तो आज किसी को भी उनका पता मालूम नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी हैदराबाद आकर दिखाएं उनको बता देंगे। गौरतलब है कि ओवैसी अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने तसलीमा नसरीन का सिर कलम करने की धमकी दे डाली थी, जिस पर खूब हंगामा हुआ था।
— with Kumar Satish and 4 others.

No comments:

Post a Comment