Friday, September 27, 2013

एक झटके में ही सीरिया में 2000 शांतिप्रिय लोगो की लाशे बिछ गयी



एक झटके में ही सीरिया में 2000 शांतिप्रिय लोगो की लाशे बिछ गयी ,,,,आजम खान सीरिया में कोई हिन्दू सन्गठन परिक्रमा करने नही गया था फिर भी वहाँ कुत्ते की तरह रोज मर रहे है

Tuesday, September 24, 2013

पैगंबर मोहम्मद की मां का नाम

नैरोबी हमला: चश्मदीदों के मुताबिक आतंकवादी लोगों से पैगंबर मोहम्मद की मां का नाम या फिर कुरान की आयतें पूछ रहे थे। न बताने पर उन्हें 'काफिर' बताकर AK-47 से मारा जा रहा था।

Sunday, September 22, 2013

'मुसलमान एक तरफ हो जाओ, हम सिर्फ काफिरो (गैर मुसलमानों) को मारने आए हैं।'



कुरान मे लिखी आयतो का पालन करने लिए घिनोना राक्षसी हमला 
'मुसलमान एक तरफ हो जाओ, हम सिर्फ काफिरो (गैर मुसलमानों) को मारने आए हैं।' 
नैरोबी. केन्या की राजधानी नैरोबी के एक शॉपिंग मॉल में शनिवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की तादाद 39 हो गई। हमले में 100 से ज्यादा घायल भी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। चश्मदीदों के मुताबिक दस से ज्यादा आतंकियों ने मॉल में घुसते ही कहा, 'मुसलमान एक तरफ हो जाओ, हम सिर्फ गैर मुसलमानों को मारने आए हैं।' उसके बाद उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने हमलावरों के पास एके 47 तथा कई हथगोले देखे। हमलावरों ने कई लोगों को बंधक बना लिया जिन्हें छुड़वाने की कोशिशें देर तक जारी थीं।
केन्‍या के राष्‍ट्रपति ने एलान किया कि इस हमले में उनके कुछ नजदीकी रिश्‍तेदारों समेत 39 लोग मारे गए हैं। दो हमलावर भी मारे गए हैं। भारत सरकार ने इस हमले में दो भारतीय नागरिकों के मारे जाने और चार के घायल होने की पुष्टि की है। मारे गए भारतीय हैं - श्रीधर नटराजन (40 साल) और परमशु जैन (आठ साल)।
अल शबाब ने दी थी धमकी
हालांकि इस हमले की किसी गुट ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन 2011 में सोमाली आतंकी गुट अल शबाब ने धमकी दी थी कि वह केन्या में बड़े पैमाने पर हमले करेगा।
हमले का सीधा प्रसारण रुकवाया
सीएनएन ने बताया कि हमलावर मुसलमान हैं। सेना ने टीवी चैनलों से आग्रह किया कि वे इस हमले का सीधा प्रसारण न करें।
हमले में फंसे भारतवंशियों ने सुनाई खौफ की कहानी-
‘मैंने आतंकियों को एके-47 तथा हथगोलों के साथ देखा।’
-मनीष तुरोहित (18 साल का लड़का जो बच कर बाहर निकला और दो घंटे पार्किंग में छिपा रहा)
‘बंदूकधारी मेरे सिर में गोली मार रहा था लेकिन उसका निशाना चूक गया और मैं बच गया।’ -सुदजर सिंह (एक स्टोर का कर्मचारी)
From Denik Bhashkar & BBC News 22/09/2013