अकबरुद्दीन की तरफ से दो वरिष्ठ वकील डीवी सीताराम मूर्ति और रामचंद्र राव अदालत में पेश हुए.
इस पर जज ने कहा, "आपने राम को भी नहीं बख़्शा और आज दो-दो राम आप को बचाने आए हैं".
===========================
#Owaisi ओवैसी केस में हाई कोर्ट की कुछ कड़ी टिपण्णीयां....
१)क्या अकबर ओवैसी भारत के सभी हिन्दुओं को मार सकते हैं???
२)तुम्हारी जान पुलिस ने बचाई है,क्या तुम चाहते हो की तुम्हारी पुलिस
सुरक्षा हटा दी जाए
३)हाई कोर्ट ओवैसी के खिलाफ दुसरे प्रदेशों में दर्ज हुए मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकता.
४)क्या ओवैसी को ये लगता है की भारत की सभी मुस्लिम उनके जैसा सोचते हैं??
५)देश ने तुम्हे और तुम्हारे परिवार को इतना कुछ दिया है क्या इसका बदला तुम इस तरह से
चुकाना चाहते हो??
६)क्या तुम अपनी ताकत दिखाना चाहते हो अगर पुलिस को हटा दिया जाए तो??
७)तुम्हारी रक्षा कौन कर रहा है?? यही पुलिस
८)तुम हाई कोर्ट में क्यूँ आये हो जबकि तुम्हारे खिलाफ देश भर में मामले दर्ज हैं.
९)तुम्हारे ऊपर हमला होने के बाद यही पुलिस तुम्हारी सुरक्षा कर रही है
१०)तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई अपने भाषण इस देश को "अरे हिन्दुस्तान" कह कर संबोधित करने की,क्या यही सम्मान है तुम्हारे अन्दर देश के प्रति
११)जज ने कहा "तुमने राम को गाली दी लेकिन अपने बचाव के लिए जो वकील तुमने रखे हैं उनके नाम हैं श्री सीताराम मूर्ति और श्री रामचन्द्र राजू"
१२)ओवैसी तुमने अपने भाषण में कहा हम अपने साथ ताज महल,चारमिनार,और क़ुतुबमीनार भी ले जायेंगे और भारत के पास रह जाएगा टुटा फूटा राम मंदिर सिर्फ
१३)जब तुम पर हमला हुआ था और तुम अस्पताल में थे तब हर धर्म के लोगों ने तुम्हारी सेहत के लिए प्रार्थना की थी,और तुम सबको मार डालना चाहते हो. -
No comments:
Post a Comment