Tuesday, March 5, 2013

क्या हिन्दुओ का गुनाह हिन्दू होना है


हिन्दुस्तान मे ही हिन्दुओ के साथ दोहरा माप दंड बनाया जाता है कुम्भ के दोरान मरने वाले लोगो को सरकार 5 लाख देगी ओर यहा एक मुस्लिम के मरने पर सरकार 25 लाख उसकी पत्नी को ओर 25 लाख उसके पिता को देगी| क्या हिन्दुओ का गुनाह हिन्दू होना है या फिर अपने पैसे को टेक्स के रूप मे सरकार को देकर लूटवाना है? आखिर क्यो इस त्रः का मापडेअंड सरकार ने तय किया है? क्या मुस्लिम लोग जो सिर्फ तोड फोड़ दंगे करना ओर उसके बाद भी खुले घूमना कितना सही है ? ओर जो हिन्दू सालीनता से भी पारदर्शन करे उनको लाठी से पीटना उनको आतंकवादी कहना कितना सही है ? एसा किसी भी देश मे नही होता तो फिर यहा पर एसा क्यो हो रहा है ? जब कानून सबके लिये है तो फिर मुस्लिम पर्सनल लॉ क्यो बनाया गया था?

10 फरवरी को मौनी अमावस्या स्नान के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं के इलाहाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रविवार की शाम मची भगदड़ में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए। घटना के फौरन बाद सीएम अखिलेश की तरफ से मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक मदद के ऐलान के बाद शांत हो गए। पता चला कि चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी सीएम अखिलेश इलाहाबाद दौरा करने नहीं पहुंचे। बाद में पता चला कि सीएम अपने चचेरे भाई के तिलक में व्‍यस्‍त थे। लेकिन जब मामले में सीएम को राज्‍यपाल ने तलब कर लिया तो आखिरकार उन्‍हें इलाहाबाद जाना पड़ा। इस मामले को लेकर अखिलेश सरकार को विधानसभा में विपक्ष के भारी हमलों को झेलना पड़ा। — with Ashok Sahu and 48 others.
हिन्दुस्तान मे ही हिन्दुओ के साथ दोहरा माप दंड बनाया जाता है कुम्भ के दोरान मरने वाले लोगो को सरकार 5 लाख देगी ओर यहा एक मुस्लिम के मरने पर सरकार 25 लाख उसकी पत्नी को ओर 25 लाख उसके पिता को देगी| क्या हिन्दुओ का गुनाह हिन्दू होना है या फिर अपने पैसे को टेक्स के रूप मे सरकार को देकर लूटवाना है? आखिर क्यो इस त्रः का मापडेअंड सरकार ने तय किया है? क्या मुस्लिम लोग जो सिर्फ तोड फोड़ दंगे करना ओर उसके बाद भी खुले घूमना कितना सही है ? ओर जो हिन्दू सालीनता से भी पारदर्शन करे उनको लाठी से पीटना उनको आतंकवादी कहना कितना सही है ? एसा किसी भी देश मे नही होता तो फिर यहा पर एसा क्यो हो रहा है ? जब कानून सबके लिये है तो फिर मुस्लिम पर्सनल लॉ क्यो बनाया गया था? 

10 फरवरी को मौनी अमावस्या स्नान के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं के इलाहाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रविवार की शाम मची भगदड़ में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए। घटना के फौरन बाद सीएम अखिलेश की तरफ से मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक मदद के ऐलान के बाद शांत हो गए। पता चला कि चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी सीएम अखिलेश इलाहाबाद दौरा करने नहीं पहुंचे। बाद में पता चला कि सीएम अपने चचेरे भाई के तिलक में व्‍यस्‍त थे। लेकिन जब मामले में सीएम को राज्‍यपाल ने तलब कर लिया तो आखिरकार उन्‍हें इलाहाबाद जाना पड़ा। इस मामले को लेकर अखिलेश सरकार को विधानसभा में विपक्ष के भारी हमलों को झेलना पड़ा।

No comments:

Post a Comment