अगर ये गुजरात में हुआ होता ?
सऊदी अरब में अल-सलाम नामक जगह में एक सीवर ड्रेनेज से पचास कुरआन बरामद की गईं। एक बच्चे ने खेलते-खेलते इन्हें देखा और पुलिस को बुलाया और सीवर खुलवाने से यह पता चला। सऊदी अरब में यह पहली बार नहीं हुआ है और इस वर्ष के आरम्भ में भी कुरआन के अपमान का एक मामला सामने आया था, लेकिन उसे दबा दिया गया। इस घटना ने समूची मुस्लिम दुनिया में गहरी चिंता व्याप्त कर दी है। ताज्जुब है कि अभी तक अपने देश में इसके विरोध में 'शांतिदूतों' द्वारा कोई 'आज़ाद मैदान' नहीं किया गया । अरे इनको तो पाकिस्तान से लेकर अफगानिस्तान, ईरान से लेकर किर्गिस्तान, लीबिया से लेकर इथोपिया और इराक से लेकर सूडान तक में होने वाली जरा जरा सी घटनाओं की चिंता रहती है, भले ही कश्मीर और आसाम के हिंदुओं के दुःख दर्द, बांग्लादेशियों की बढ़ती घुसपैठ और अपने ही पड़ोस के किसी मकान में रह रहे आतंकियों पर नजर कभी ना जाये। क्या खबर नहीं मिली अभी तक शांतिदूतों को इस घटना की या इनकी सोच में कुछ सुधार आया है, सोचने वाली बात है।
No comments:
Post a Comment