शाजिया इल्मी ने कहा, कम्यूनल बनें मुसलमान
23 Apr 2014, 0052 hrs IST,नवभारतटाइम्स.कॉम
नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी की नेता शाजिया इल्मी का एक विडियो सामने आया है जिसमें वह मुसलमानों से कम्यूनल होने की अपील करती दिख रही हैं। इस विडियो के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी बैकफुट पर आ गई है। पार्टी ने कहा है कि वह इस तरह की राजनीति का समर्थन नहीं करती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो में शाजिया इल्मी कुछ मुसलमान व्यक्तियों के साथ बातचीत कर रही हैं। अनौपचारिक तौर पर हो रही इस बातचीत में वह आम आदमी पार्टी के लिए वोट देने की सिफारिश कर रही हैं।
इस बातचीत में शाजिया कहती हैं, 'मैं तो मुसलमानों से कहूंगी...इतने सेक्यूलर न बनिए।'
उन्हें बीच में रोकते हुए एक व्यक्ति कहता है कि हमें बनना पड़ेगा और इस्लाम के लिए काम करना पड़ेगा।
बातचीत आगे बढ़ती है तो शाजिया कहती हैं, 'मैं तो उलटा कहती हूं, मुसलमान बहुत सेक्युलर है। मुसलमानों को कम्यूनल होना पड़ेगा। मुसलमान कम्यूनल नहीं है, अपनों को नहीं देता है वोट। अरविंद केजरीवाल आपके अपने हैं। हम तो कहते हैं, सेक्युलर बहुत हो गया मुसलमान। आप कांग्रेस को जिता रहे हैं या किसी और को, जो आपका नुकसान कर रहे हैं। आप लोग इतने सेक्युलर न बनें। आप अपने घर का देखिए हिसाब-किताब।'
ऐसा लगता है कि शाजिया इल्मी को अहसास भी है कि वह एक विवादास्पद बात कह रही हैं। इसलिए वह कहती हैं, 'बहुत कॉन्ट्रॉवर्शल बात है, लेकिन जरूरी बात है। हम खुलकर कहेंगे।'
अब सवाल उठता है कि क्या चुनाव आयोग इस विडियो को देखकर शाजिया इल्मी के खिलाफ कार्रवाई करेगा। ऐसे ही बयान देने पर आजम खान, अमित शाह और कई अन्य नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। वैसे, शाजिया इल्मी ने इसे 'प्ले ऑफ वर्ड्स' करार दिया है। उन्होंने सफाई दी है कि वह शब्दों से खेलने की कोशिश कर रही थीं।
आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया
इस बीच शाजिया इल्मी के इस विडियो पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि हम न तो इस तरह की राजनीति में यकीन रखते हैं न ही इसका समर्थन करते हैं। पार्टी ने ट्वीट किया है कि हमारे प्रतिनिधियों को शब्दों का चुनाव सावधानी से करना चाहिए, ताकि किसी तरह की गलतफहमी की गुंजाइश न रहे।
'द रियल कम्यूनल फेस ऑफ द आम आदमी पार्टी' टाइटल से डाले गए इस विडियो को लेकर ट्विटर पर शाजिया इल्मी की जमकर आलोचना हो रही है। वहां #arrestshazia नाम से हैशटैग चल रहा है। पढ़िए, कुछ ट्वीट्स -
Sumit Kashyap So,if RSS says all Hindus shud vote for BJP, it is communal but when Shazia says all Muslim should be communal, its sarcasm. #ArrestShazia
नंदीता ठाकुर @nanditathhakur after watching Sazia Ilmi asking Muslims to be communal i feel her candidature should be cancelled .. #ArrestShazia
Avinash Bhat @avinashbhat01 There is no point in just #ArrestShazia She is just taking message of her boss Kejriwal to the ppl.So it shud be #ArrestKejriwal instead!
Mohit Sethi @mohit_sethi23 33m Iam a proud Modi Supporter and I want both Togadia and Shazia to be arrested.. #ArrestShazia
आम आदमी पार्टी की नेता शाजिया इल्मी का एक विडियो सामने आया है जिसमें वह मुसलमानों से कम्यूनल होने की अपील करती दिख रही हैं। इस विडियो के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी बैकफुट पर आ गई है। पार्टी ने कहा है कि वह इस तरह की राजनीति का समर्थन नहीं करती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो में शाजिया इल्मी कुछ मुसलमान व्यक्तियों के साथ बातचीत कर रही हैं। अनौपचारिक तौर पर हो रही इस बातचीत में वह आम आदमी पार्टी के लिए वोट देने की सिफारिश कर रही हैं।
इस बातचीत में शाजिया कहती हैं, 'मैं तो मुसलमानों से कहूंगी...इतने सेक्यूलर न बनिए।'
उन्हें बीच में रोकते हुए एक व्यक्ति कहता है कि हमें बनना पड़ेगा और इस्लाम के लिए काम करना पड़ेगा।
बातचीत आगे बढ़ती है तो शाजिया कहती हैं, 'मैं तो उलटा कहती हूं, मुसलमान बहुत सेक्युलर है। मुसलमानों को कम्यूनल होना पड़ेगा। मुसलमान कम्यूनल नहीं है, अपनों को नहीं देता है वोट। अरविंद केजरीवाल आपके अपने हैं। हम तो कहते हैं, सेक्युलर बहुत हो गया मुसलमान। आप कांग्रेस को जिता रहे हैं या किसी और को, जो आपका नुकसान कर रहे हैं। आप लोग इतने सेक्युलर न बनें। आप अपने घर का देखिए हिसाब-किताब।'
ऐसा लगता है कि शाजिया इल्मी को अहसास भी है कि वह एक विवादास्पद बात कह रही हैं। इसलिए वह कहती हैं, 'बहुत कॉन्ट्रॉवर्शल बात है, लेकिन जरूरी बात है। हम खुलकर कहेंगे।'
अब सवाल उठता है कि क्या चुनाव आयोग इस विडियो को देखकर शाजिया इल्मी के खिलाफ कार्रवाई करेगा। ऐसे ही बयान देने पर आजम खान, अमित शाह और कई अन्य नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। वैसे, शाजिया इल्मी ने इसे 'प्ले ऑफ वर्ड्स' करार दिया है। उन्होंने सफाई दी है कि वह शब्दों से खेलने की कोशिश कर रही थीं।
आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया
इस बीच शाजिया इल्मी के इस विडियो पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि हम न तो इस तरह की राजनीति में यकीन रखते हैं न ही इसका समर्थन करते हैं। पार्टी ने ट्वीट किया है कि हमारे प्रतिनिधियों को शब्दों का चुनाव सावधानी से करना चाहिए, ताकि किसी तरह की गलतफहमी की गुंजाइश न रहे।
'द रियल कम्यूनल फेस ऑफ द आम आदमी पार्टी' टाइटल से डाले गए इस विडियो को लेकर ट्विटर पर शाजिया इल्मी की जमकर आलोचना हो रही है। वहां #arrestshazia नाम से हैशटैग चल रहा है। पढ़िए, कुछ ट्वीट्स -
Sumit Kashyap So,if RSS says all Hindus shud vote for BJP, it is communal but when Shazia says all Muslim should be communal, its sarcasm. #ArrestShazia
नंदीता ठाकुर @nanditathhakur after watching Sazia Ilmi asking Muslims to be communal i feel her candidature should be cancelled .. #ArrestShazia
Avinash Bhat @avinashbhat01 There is no point in just #ArrestShazia She is just taking message of her boss Kejriwal to the ppl.So it shud be #ArrestKejriwal instead!
Mohit Sethi @mohit_sethi23 33m Iam a proud Modi Supporter and I want both Togadia and Shazia to be arrested.. #ArrestShazia